जीवन नहीं मरा करता है कविता का अर्थ
Answers
Answered by
0
Answer:
कविता के माध्यम से यह समझाने का प्रयास किया गया है कि जीवन में उतार- चढ़ाव स्वाभाविक हैं। •जिस तरह रात के बाद दिन और फिर रात आती है उसी तरह मनुष्य के जीवन में सुख-दुख का क्रम चलता रहता है। जीवनपथ पर आगे बढ़ते हुए कई बार व्यक्ति को आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। कई अपने पराए हो जाते हैं। कुछ हमसफर जीवनपथ पर मृत्यु को गले लगाकर अथवा अपनी राह बदलकर व्यक्ति को अकेला छोड़ जाते हैं। जिंदगी हर कदम पर व्यक्ति का इम्तहान लेती है। इस संघर्ष भरे जीवन के किसी भी पड़ाव पर असफलता मिलने अथवा भारी नुकसान होने पर भी मनुष्य को अपना संतुलन नहीं खोना चाहिए।
Similar questions