जीवन रूपी यात्रा में कैसे-कैसे अनुभव आते हैं
Answers
Answered by
3
- जीवन अस्थिर, अनजाना, नश्वर, चंचल, क्षण भंगुर व बाधाओं से भरा होता है|
- जीवन रूपी यात्रा में कठिनाइयों रूपी पडाव, सुख-दुख व प्रमाद के अवसर आतें हैं|
- मंजिल पाने के लिए विभिन्न परेशानियों का सामना करना पडता है| इसकी राह बहुत लंबी होती है और चलने वाले कदम बहुत छोटे होते हैं इसलिए उसे पा लेना कठिन है|
- कवि उन सभी साथियों को धन्यवाद देता है जिन्होंने जीवन रूपी यात्रा में कवि को स्नेह दिया| उनका स्नेह पाकर कवि का जीवन पथ सरल तथा सुहाना हो गया|
Similar questions