Hindi, asked by rajah8252gmailcom, 1 year ago

जीवन संदेश कविता के कवि कौन हैं

Answers

Answered by Chirpy
130

'जीवन संदेश' कविता महाकवि श्री रामनरेश त्रिपाठी जी की रचना है।


इस कविता में उन्होंने प्रकृति के विभिन्न रूपों की क्रियाशीलता का उदाहरण देकर मनुष्य को कर्मशील रहने का संदेश दिया है। वे कहते हैं कि मनुष्य का अपने देश और समाज के प्रति कुछ कर्तव्य है जिसे उसे निभाना चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करता है और अपनी दुनिया में मस्त रहता है तो उसे कर्तव्य विमुख और पलायनवादी कहा जायेगा।

Answered by Shaizakincsem
41
यह महकवी श्री रामनरेश की कविता ह

श्रीरंगम् श्रीनिवासराव एक तेलुगू कवि और गीतकार थे। वे पेन इंडिया, साहित्य अकादमी, दक्षिण भारतीय फिल्म राइटर्स एसोसिएशन के उपराष्ट्रपति, मद्रास के सदस्य और आंध्र के क्रांतिकारी लेखकों के संघ के अध्यक्ष थे। उन्हें भारत के सोवियत भूमि नेहरू पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।

श्रीरंगम श्रीनिवास राव (30 अप्रैल 1 9 10 - 15 जून 1 9 83), जिसे श्री श्री के नाम से जाना जाने लगा, तेलुगु कवि और गीतकार थे। वह पेन इंडिया, साहित्य अकादमी, दक्षिण भारतीय फिल्म राइटर्स एसोसिएशन के उपराष्ट्रपति, मद्रास के सदस्य और आंध्र के क्रांतिकारी लेखकों के संघ के अध्यक्ष रहे।
Similar questions