Hindi, asked by Shanu2007, 9 months ago

जीवन समय के चक्र के साथ साथ निरंतर चलता ही रहता है इस जीवन यात्रा में सुख-दुख उतार-चढ़ाव मौसम की तरह आते जाते हैं अतः सदैव सकारात्मक सोच के साथ इन सभी बाधाओं को पार कर आगे बढ़ते रहना चाहिए इस कथन पर आप कितने सहमत हैं इस विषय पर अपने विचार व्यक्त कीजिए।

Answers

Answered by lk162381
5

Answer:

जीवन समय के साथ निरंतर चलता ही रहता है हमें इसमें सकारात्मक सोच रखनी चाहिए इससे हमारी नकारात्मक चीजों पर कम प्रभाव पड़ता है और हम अपने दुख से जल्दी उबर पाते हैं सुख दुख जीवन में हर व्यक्ति के आता है पर इससे कम लोग उभर पाते है कयुकी ज्यादातर लोग नकरात्मक सोच रखते है

Similar questions