Psychology, asked by angyanu63911, 1 year ago

जीवन विज्ञान और जीने की कला आपस में कैसे सम्बन्धित है?

Answers

Answered by humanity1000
1

Answer:

इससे पहले कि जीवन चूके

इससे पहले कि सब कुछ छूटे

और जीवन लगने लगे बला

सीखें जीवन जीने की कला

जन्म लेना हमारे हाथ में नहीं है, लेकिन इस जीवन को सुंदर बनाना हमारे हाथ में है और जब सुख की यह संभावना हमारे हाथ में है तो फिर यह दुख कैसा ? यह शिकायत कैसी ? हम क्यों भाग्य को कोसें और दूसरे को दोष दें ? जब सपने हमारे हैं तो कोशिशें भी हमारी होनी चाहिए। जब पहुंचना हमें है तो यात्रा भी हमारी ही होनी चाहिए। पर सच तो यह है जीवन की यह यात्रा सीधी और सरल नहीं है इसमें दुख हैं, तकलीफें हैं, संघर्ष और परीक्षाएं भी हैं। ऐसे में स्वयं को हर स्थिति-परिस्थिति में, माहौल-हालात में सजग एवं संतुलित रखना वास्तव में एक कला है।

Similar questions