Hindi, asked by starlittle1339, 20 days ago

जीवनदायिनी नदियों की स्वच्छता बनाए रखने हेतु सुझाव दिजिए |​

Answers

Answered by Xxitzurless45Xx
44

जीवनदायिनी नदियों को हमें स्वच्छ रखना चाहिए इन विशेष चीजों से

हमें कभी भी अपना जूठन या कचरा नदियों में नहीं बहाना चाहिए

पहले तो यह दिक्कत थी कि हम कचरा कहां पर थे लेकिन अब तो सरकार द्वारा जनहित में जारी है कि कचरे वाली गाड़ी में ही देखना है

जीवन दान में नदियां हमें स्वच्छ पानी पिलाती है तो हमें भी यह चीज का विशेष ख्याल रखना चाहिए कि हम भी उन्हें गंदा ना करें

अगर आपको यह उत्तर पसंद आया तो कृपया करके हमें ब्रेनलिएस्ट मार कर दे

Answered by nihasrajgone2005
26

Answer:

नदियों को साफ रखने के निम्मलिखित उपाय हो सकते हैं:-

एक नम्बर का उपाय तो यह हैं कि आप जैसे विचार और और नदियों की अच्छी रखरखाव की चिंता आप जैसी सब की हो।

नदियों को छिछली (उथली) होने से बचायें।

नदियों के किनारों पर सघन वृक्षारोपण किया जाये जिससे किनारों पर कटाव ना हो।

नदियों का पानी गन्दा होने से बचाये, मसलन पशुओं को नदी के पानी मे जाने से रोके। गांव व शहरों का घरेलू अनुपचारित पानी नदी में नही मिलने दे।

पानी को यह सोच कर साफ रखने का प्रयास करें कि आगे जो भी गांव या शहर वाले इस पानी को उपयोग में लाने वाले हैं वो आपके ही भाई बहन या परिवार के लोग हैं।

नगरपालिका और ग्राम पंचायत अपने स्तर पर घरेलू पानी ( दूषित) को साफ करने वाला सयंत्र लगाने के लिए प्रोत्साहित करें।

उद्योगों का अनुपचारित पानी नदी के पानी मे नही मिलने दे।

हो सके तो समय समय पर पानी की गुणवत्ता की जांच करवाते रहे।

जलकुम्भी की सफाई समय समय पर करवाने का प्रयत्न करें।

ऊपर लिखे सब बिंदु के कार्य स्थानीय स्तर पर करवा सकते हैं।

please drop some ❤️❤️❤️

Explanation:

please f-o-l-l-o-w m-e bro please

Similar questions