जीवनदायिनी नदियों की स्वच्छता बनाए रखने हेतु सुझाव दिजिए |
Answers
जीवनदायिनी नदियों को हमें स्वच्छ रखना चाहिए इन विशेष चीजों से
हमें कभी भी अपना जूठन या कचरा नदियों में नहीं बहाना चाहिए
पहले तो यह दिक्कत थी कि हम कचरा कहां पर थे लेकिन अब तो सरकार द्वारा जनहित में जारी है कि कचरे वाली गाड़ी में ही देखना है
जीवन दान में नदियां हमें स्वच्छ पानी पिलाती है तो हमें भी यह चीज का विशेष ख्याल रखना चाहिए कि हम भी उन्हें गंदा ना करें
अगर आपको यह उत्तर पसंद आया तो कृपया करके हमें ब्रेनलिएस्ट मार कर दे
Answer:
नदियों को साफ रखने के निम्मलिखित उपाय हो सकते हैं:-
एक नम्बर का उपाय तो यह हैं कि आप जैसे विचार और और नदियों की अच्छी रखरखाव की चिंता आप जैसी सब की हो।
नदियों को छिछली (उथली) होने से बचायें।
नदियों के किनारों पर सघन वृक्षारोपण किया जाये जिससे किनारों पर कटाव ना हो।
नदियों का पानी गन्दा होने से बचाये, मसलन पशुओं को नदी के पानी मे जाने से रोके। गांव व शहरों का घरेलू अनुपचारित पानी नदी में नही मिलने दे।
पानी को यह सोच कर साफ रखने का प्रयास करें कि आगे जो भी गांव या शहर वाले इस पानी को उपयोग में लाने वाले हैं वो आपके ही भाई बहन या परिवार के लोग हैं।
नगरपालिका और ग्राम पंचायत अपने स्तर पर घरेलू पानी ( दूषित) को साफ करने वाला सयंत्र लगाने के लिए प्रोत्साहित करें।
उद्योगों का अनुपचारित पानी नदी के पानी मे नही मिलने दे।
हो सके तो समय समय पर पानी की गुणवत्ता की जांच करवाते रहे।
जलकुम्भी की सफाई समय समय पर करवाने का प्रयत्न करें।
ऊपर लिखे सब बिंदु के कार्य स्थानीय स्तर पर करवा सकते हैं।
please drop some ❤️❤️❤️
Explanation:
please f-o-l-l-o-w m-e bro please