जो वर्णन के योग्य हो “ वाक्यांश के लिए एक शब्द चुनकर लिखिए |
Answers
Answer:
कुछ वाक्यांशों के लिए एक शब्द –
( अ )
अनुचित बात के लिए आग्रह- (दुराग्रह)
अण्डे से जन्म लेने वाला- (अण्डज)
आकाश को चूमनेवाला- (आकाशचुंबी)
अपने देश से दुसरे देश में समान जाना- (निर्यात)
अपनी हत्या स्वयं करना- (आत्महत्या)
अवसर के अनुसार बदल जाने वाला- (अवसरवादी)
अच्छे चरित्र वाला- (सच्चरित्र)
आज्ञा का पालन करने वाला- (आज्ञाकारी)
अपने देश से दुसरे देश में समान जाना- (निर्यात)
अपनी हत्या स्वयं करना- (आत्महत्या)
अत्यंत सुन्दर स्त्री- (रूपसी)
आकाश को चूमने वाला- (गगनचुंबी)
आकाश में उड़ने वाला- (नभचर)
आलोचना करने वाला- (आलोचक)
आशा से अधिक- (आशातीत)
आगे होनेवाला- (भावी)
आँखों के सामने- (प्रत्यक्ष)
आँखों से परे- (परोक्ष)
अपने परिवार के साथ- (सपरिवार)
आशा से अतीत (अधिक)- (आशातीत)
आकाश या गगन चुमनेवाला- (आकाशचुम्बी, गगनचुम्बी)
आलोचना करनेवाला- (आलोचक)
आलोचना के योग्य- (आलोच्य)
आया हुआ- (आगत)
अवश्य होनेवाला- (अवश्यम्भावी)
अत्यधिक वृष्टि- (अतिवृष्टि)
अपने बल पर निर्भर रहने वाला- (स्वावलम्बी)
अचानक हो जाने वाला- (आकस्मिक)
आदि से अन्त तक- (आद्योपान्त)
आगे का विचार करने वाला- (अग्रसोची)
आढ़त का व्यापर करने वाला- (आढ़तिया)
आवश्यकता से अधिक वर्षा- (अतिवृष्टि)
अधिकार या कब्जे में आया हुआ- (अधिकृत)
अन्य से सम्बन्ध न रखने वाला- (अनन्य)
अभिनय करने योग्य- (अभिनेय)
अभिनय करने वाला पुरुष- (अभिनेता)
अभिनय करने वाली स्त्री- (अभिनेत्री)
अच्छा-बुरा समझने की शक्ति का अभाव- (अविवेक)
अपने हिस्से या अंश के रूप में कुछ देना- (अंशदान)
अनुकरण करने योग्य- (अनुकरणीय)
आत्मा व परमात्मा का द्वैत (अलग-अलग होना) न माननेवाला- (अद्वैतवादी)
अल्प (कम) वेतन भोगनेवाला (पानेवाला)- (अल्पवेतनभोगी)
अध्ययन (पढ़ना) का काम करनेवाला- (अध्येता)
अध्यापन (पढ़ाने) का काम करनेवाला- (अध्यापक)
आग से झुलसा हुआ- (अनलदग्ध)
अपने प्राण आप लेने वाला- (आत्मघाती)
अर्थ या धन से सम्बन्ध रखने वाला- (आर्थिक)
आदि से अन्त तक- (आद्योपान्त)
आशा से अतीत (परे)- (आशातीत)
आयोजन करने वाला व्यक्ति- (आयोजक)
आशुलिपि (शार्ट हैण्ड) जाननेवाला लिपिक- (आशुलिपिक)
अपनी इच्छा के अनुसार काम करनेवाला- (इच्छाचारी)
आड़ या परदे के लिये रथ या पालकी को ढकनेवाला कपड़ा- (ओहार)
अपनी विवाहित पत्नी से उत्पत्र (पुत्र)- (औरस (पुत्र)
अपने कर्तव्य का निर्णय न कर सकने वाला- (किंकर्तव्यविमूढ़)
अधिक दिनों तक जीने वाला- (चिरंजीवी)
अन्न को पचाने वाली जठर (पेट) की अग्नि- (जठराग्नि)
अपनी झक (धुन) में मस्त रहने वाला- (झक्की)
आँवला, हर्र व बहेड़ा- (त्रिफला)
अनुचित या बुरा आचरण करने वाला- (दुराचारी)
अपराध और उन पर दण्ड देने के नियम निर्धारित करने वाला प्रश्न – (दण्डसंहिता)
अभी-अभी जन्म लेने वाला- (नवजात)
आधे से अधिक लोगों की सम्मिलित एक राय- (बहुमत)
अपना हित चाहने वाला- (स्वार्थी)
अपनी इच्छा से दूसरों की सेवा करने वाला- (स्वयंसेवक)
अपने देश से प्यार करने वाला- (देशभक्त)
अपने देश के साथ विश्वासघात करने वाला- (देशद्रोही)
अनुचित बात के लिये आग्रह- (दुराग्रह)
आँख की बीमारी- (दृष्टिदोष)
अपने पति के प्रति अनन्य अनुराग रखने वाली- (पतिव्रता)
अपने पद से हटाया हुआ- (पदच्युत)
अपने को पंडित माननेवाला- (पंडितम्मन्य)
आटा पीसने वाली स्त्री-(पिसनहारी)
आँखों के समक्ष- (प्रत्यक्ष)
आय से अधिक व्यर्थ खर्च करने वाला- (फिजूलखर्ची)
आय-व्यय, लेन-देन का लेखा करने वाला- (लेखाकार)
अपने परिवार के साथ है जो- (सपरिवार)
अपने ही बल पर निर्भर रहने वाला- (स्वावलम्बी)
अविवाहित लड़की- (कुमारी)
अगहन और पूस में पड़ने वाली ऋतु- (हेमन्त)
अधः (नीचे) लिखा हुआ- (अधोलिखित)
आचार्य की पत्नी- (आचार्यानी)
अनुवाद करनेवाला- (अनुवादक)
अनुवाद किया हुआ- (अनूदित)
अनेक राष्ट्रों में आपस में होनेवाली बात- (अन्तर्राष्ट्रीय)