Hindi, asked by sanjivthakurj7, 3 months ago

ज) यौगिक और योगरूढ़ में अन्तर स्पष्ट करें। ​

Answers

Answered by itsPapaKaHelicopter
5

उतर

यौगिक:

  • वे शब्द जो दो या अधिक शब्दों के योग से बने हों, उन्हें यौगिक शब्द कहते हैं। जैसे-हिम + आलय = हिमालय,प्रधान + मंत्री प्रधानमंत्री।

योगरूढ़:

  • जो शब्द दो शब्दों के मेल से तो बने हैं परन्तु किसी अन्य अर्थ विशेष का बोध करवाते हैं, एक निश्चित अर्थ के लिए प्रयुक्त होते हैं, उन्हें योगरूढ़ शब्द कहते हैं। उदाहरणार्थ चारपाई अर्थात् चार पाये हैं जिसके। यहाँ चारपाई का अर्थ खाट से है न कि गाय, कुर्सी आदि से । इस प्रकार इन शब्दों में योग भी हुआ और निश्चित अर्थ रूढ़ भी हो गया ।

 \\  \\  \\  \\ \sf \colorbox{lightgreen} {\red★ANSWER ᵇʸɴᴀᴡᴀʙ}

Similar questions