Hindi, asked by laxmikolluru2, 9 months ago

'ज्यादा का नहीं लालच हमको, थोड़े में गुज़ारा होता है।' इसका भाव अपने शब्दों में लिखिए।​

Answers

Answered by patilhiralal536
39

Explanation:

इस पंक्ति का अर्थ है हम किसी भी चीज का ज्यादा लालच नहीं

करते हैं जो है जितना है उसी में अपना गुजारा कर लेते हैं

इसका मतलब हमें अगर कोई चीज थोड़ी भी मिल जाए तो हम उसे खुशी-खुशी स्वीकार कर लेते हैं | लालची लोगों की तरह हम जितना मिले उससे ज्यादा मिलना चाहिए ऐसे लालची नहीं बनते है।

हमें हमेशा जितना मिले उतने में ही खुश रहना चाहिए लालची बनके ज्यादा पाने कि न सोचकर जितना मिले उतने में ही समाधानि रहना चाहिए।

क्योंकि लालच बुरी बला होती है |

Answered by vaishupotti91
2

Answer:

इसका मतलब हमें अगर कोई चीज थोड़ी भी मिल जाए तो हम उसे खुशी-खुशी स्वीकार कर लेते हैं | लालची लोगों की तरह हम जितना मिले उससे ज्यादा मिलना चाहिए ऐसे लालची नहीं बनते है। हमें हमेशा जितना मिले उतने में ही खुश रहना चाहिए लालची बनके ज्यादा पाने कि न सोचकर जितना मिले उतने में ही समाधानि रहना चाहिए।

Similar questions