जायरे कहा स्थित है
Answers
Answer:
your answer
Explanation:
Rajasthan k udaipur m h
Answer:
कांगो (ज़ैरे गणराज्य) अफ्रीका महाद्वीप के मध्य भाग में स्थित यह एक स्वतंत्र गणराज्य है। 30, जून, 1960 के पूर्व यह देश बेल्जियम सरकार के आधिपत्य में रहा। सन् 1971 में कांगों नदी का नाम 'ज़ैरे' रखने के लिए देशव्यापी विवाह खड़ा हो गया और उसी समय अक्टूबर मास के पश्चात् कांगों नदी क नाम 'ज़ैरे' तथा राष्ट्र 'ज़ैरे गणराज्य' के नाम से पुकारा जाने लगा। सन् 1966 में अनेक यूरोपीय और कांगोली नाम बदल दिए गए; जैसे, लियोपोल्डविले को किन्साशा, एलिज़ाबेथविले को लुबुंबासी, स्टैलेनविले को किसन गनाई, ऐल्बर्टविले को कालेमी, कोक्विलहाटविले को मांदाका, पाउलिस को इसिरो और वैनिगविले को वान्युन्यू नाम दिए गए। सन् 1972 में ज़ैरे सरकार ने एक विधेयक पारित किया जिसमें सभी उच्च अधिकारियों के लिए 'ज़ैरीज़' नाम रखना आवश्यक हो गया। तत्पश्चात् राष्ट्रपति जोसेफ़ डेसेर मोबुटु का नाम ज़ैरे में 'मोबुटु सेसे सेको' कर दिया गया