Hindi, asked by jasawantsingh1410, 8 months ago

जायसी के काव्य की सामान्य विशेषताओं पर प्रकाश डालिए​

Answers

Answered by rajgraveiens
11

जायसी के काव्य की सामान्य विशेषता निम्नलिखित है |

Explanation:

जायसी का पूरा नाम मलिक मोहम्मद जायसी है जो कि हिंदी साहित्य के एक बहुत ही प्रचलित कवियों में से एक  हैं जायसी भक्ति काल के कवि हैं  जायसी की भक्ति निर्गुण भक्ति धारा से प्रेरित है यह बहुत ही सरल और बहुत ही उदार कवियों में से एक हैं इनकी कविताओं में भाव पक्ष और कला पक्ष दोनों  देखने को मिलती है |

जायसी की काव्य की सामान्य विशेषताएं एक नहीं है बहुत सारी हैं जायसी की विशेषता  मे श्रृंगार रस  है जायसी की कविता में श्रृंगार रस के अलावा वीर रस भी  देखने को मिलता है वीभत्स रसों का एक  बहुत ही सुंदर और अनोखा दृश्य जायसी  की कविताओं में देखने को मिलता  जायसी की जो कविताएं उन्होंने लिखी हैं उसकी जो भाषा है वह ज्यादातर  ठेठ अवधि की है उन्होंने अपनी कविताओं में व्याकरण में ध्यान ना देकर कविता के माधुर्य और मृदुलता  के विस्तार पर बहुत ज्यादा अपना ध्यान लगाया है |

Similar questions