Hindi, asked by vivek123shanty, 4 months ago

*"जीयत खाई मुएं नहिं छांडा" नायिका को कौन जीवित खाना चाहता है?*

1️⃣ हिंसक पशु
2️⃣ काल
3️⃣ विरह रूपी बाज़​

Answers

Answered by shishir303
1

सही उत्तर है, विकल्प...

3️⃣ विरह रूपी बाज़​

व्याख्या:✎ ...

"जीयत खाई मुएं नहिं छांडा" इस पंक्ति में नायिका को विरह रूपी बाज जीवित खाना चाहता है। नायिका का पति परदेश गया हुआ है और पति के विरह की आग में वह निरंतर जल रही है। पति के वियोग से उत्पन्न विरह रूपी बाज उस पर अपनी निगाहें गड़ाए हैं और वह विरह रूपी बाज अपने शिकार को नोच-नोच कर खा जाना चाहता है। कहने का तात्पर्य यह है कि पति के वियोग में जल रही स्त्री अपने पति के विरह की अग्नि उम्र हो जा रही है कि वह स्वयं को समझा नहीं पा रही और कमजोर पड़ती जा रही है, ये अग्नि उसको ही जला रही है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions