Science, asked by durgeshnandhini965, 1 year ago

जायद की फसल में अनेक चीजें उत्पन्न की जाती हैं। निम्न में जायद फसल का उदाहरण नहीं है-
(अ) खरबूजी
(ब) तरबूज
(स) मूंगफली
(द) ककड़ी

Answers

Answered by MotiSani
2

Answer:

इसका उत्तर है विकल्प (स) मूंगफली

Explanation:

ऐसा इसलिए क्योंकि मूंगफली की बुवाई का सबसे उचित समय है जून के मध्य से अर्थात मोनसून के प्रारम्भ से और इसी कारण यह फसल खरीफ की फसल कहलाई जायेगी ना की जायद की।

जायद की फसल वह फसल होती हैं जो मार्च से जून के महिने के बीच कुछ समय के लिए उगाई जाती हैं क्योंकि उनका पकने का समय बहुत कम होता है और मार्च से जून के मध्य में उन्हें पकने में ज़्यादा समय नहीं लगता।

Similar questions