Jaan ki baazi lagana muhavre ka arth aur vakya prayog
Answers
Answered by
20
sab kuch dao pe lagana ,ram ne sham ko pane ke liye jaan ki bazi laha do
Answered by
18
जान की बाजी लगाना एक मुहावरा है जिसका अर्थ होता है जान को जोखिम में अर्थात जान को खतरे में डालना।
मुहावरा का अर्थ निश्चित होता है। जब मुहावरे को हम किसी वाक्य में इस्तेमाल करते हैं तो उस मुहावरे की मदद से उस वाक्य का अर्थ भी स्पष्ट हो जाता है।
मुहावरे के इस्तेमाल करने से हमारे बोलने तथा लिखने कि शैली में निखार आता है।
जान की बाजी लगाना मुहावरे का वाक्यों में हम कुछ इस प्रकार प्रयोग कर सकते हैं:-
उसकी गंभीर हालात देख कर मैंने उसे बचाने के लिए जान कि बाजी लगा दी।
उस दिन अगर राम ने जान की बाजी नहीं लगाई होती तो रमेश आज जिंदा नहीं होता
कमरे में आग लग गई थी और तभी रामू की नजर उसकी मां पर परी और उसे कमरे में फंसे देख रामू ने जान की बाजी लगाकर अपनी मां को सुरक्षित रूप से बचा लिया।
Similar questions