जब आप किसी प्रतियोगिता को जीतते हो तो आपको कैसा अनुभव होता है, लिखिए
Answers
खेल प्रतियोगिता जीतने का मेरा अनुभव : -
जब मैं विद्यालय में थी, उस समय की बात है। विद्यालय से कुछ दूरी पर एक बहुत बड़ा पार्क था। जिसमें विद्यालय की तरफ से एक दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वह दौड़ केवल छात्राओं के लिए था। सभी छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। मैंने भी उस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता शुरू होने से पहले सभी ने वॉमप किया और स्टार्टिंग पॉइंट पर आकर खड़े हो गए।
प्रधानाचार्य ने लाल झंडी दिखाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की और सभी छात्राएं दौड़ने लगी। प्रतियोगिता में सबसे आगे मैं थी और देखते ही देखते पहले नंबर से मैं जीत गई। मुझे पहला पुरस्कार मिला और विद्यालय की तरफ से 1500₹ रुपए इनाम में मिले। मुझे खुद पर गर्व महसूस हुआ।
मैं बहुत खुश थी। मैंने उन लोगों को दिल से धन्यवाद दिया जिन्होंने मुझे प्रतियोगिता के लिए प्रोत्साहित किया।
For more questions
https://brainly.in/question/23867807
https://brainly.in/question/3578204
#SPJ3
जब आप किसी प्रतियोगिता को जीतते हो तो आपको कैसा अनुभव होता है, लिखिए।
जब हम किसी प्रतियोगिता को जीतने हैं तो हमें बेहद खुशी और गर्व का अनुभव होता है। किसी भी प्रतियोगिता को जीतने का मतलब है कि हमने कुछ ऐसा विशिष्ट कार्य किया है, जिस कारण हमें जीत मिली है। कोई भी प्रतियोगिता यू नहीं जीती जाती उसके पीछे अथक परिश्रम और लगन छुपी होती है। जब हमारे द्वारा किए गए किसी कार्य को सफलता मिलती है तो खुशी होना स्वाभाविक है। जब भी हम किसी प्रतियोगिता को जीत लेते हैं तो हमें अपने परिश्रम लगन को सफलता के परिणाम में बदलते देखकर बेहद गर्व एवं खुशी होती है। इसलिये किसी प्रतियोगिता को जीतना बेहद गर्व के पल होते हैं।
#SPJ2
Learn more:
वाद -विवाद प्रतियोगिता से पूर्व दो प्रतियोगियों के बीच संवाद लिखिए।
https://brainly.in/question/9870751
एकाधिकारी प्रतियोगिता तथा अल्पाधिकार में अन्तर बताइए।
https://brainly.in/question/15499195