Hindi, asked by ng352537, 7 months ago

जब आप तालाब जाते हो तो क्या-क्या करते हो?​

Answers

Answered by Jsh79579
4

Answer:

रांची : तालाबों के शहर के रूप में मशहूर रांची अब तालाब विहीन हो रही है। शहर के कई तालाबों पर भू-माफियाओं ने कब्जा जमा लिया है तो कई तालाब रख-रखाव की कमी के कारण अपना अस्तित्व खो रहे हैं। थड़पखना में 2009-10 में निजी तालाब को भरकर बहुमंजिली इमारत का निर्माण कर दिया गया। कर्बला चौक के समीप स्थित तालाब की जमीन को भू-माफियाओं ने कौड़ी के भाव बेच डाला। अब इस जगह पर बस्ती बस गई है। इसी प्रकार चुटिया क्षेत्र में कालांतर में कई तालाब हुए करते थे। इनमें से कई निजी तालाबों को भरकर भू-माफियाओं ने बेच दिया है। आज तालाब की जमीन पर अनगिनत मकान खड़े हैं। वर्तमान में चुटिया स्थित एक निजी तालाब को मिंट्टी डाल कर भरने का प्रयास जारी है। फिर भी प्रशासनिक अधिकारी इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

----

कमलू तालाब : चुटिया के कमलू बस्ती स्थित कमलू तालाब खोदाई के अभाव में दिनोंदिन भर रहा है। तालाब का तीन चौथाई हिस्सा मिट्टी व गंदगी से भर चुका है। जबकि तालाब के मात्र एक-तिहाई हिस्से में ही पानी है। स्थानीय लोग इसी पानी के बीच मछली पालन भी करते हैं। लोगों की मानें तो पूर्व में किसी राजा ने इस तालाब का निर्माण कराया था। तालाब के जल से आसपास के खेतों में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करायी जाती थी। खासकर गर्मी के दिनों में इस तालाब का जलस्तर बना रहता था। वर्तमान में इस तालाब की स्थिति जर्जर होती जा रही है। प्रतिवर्ष तालाब में मछली का जीरा डाला जाता है, लेकिन सफाई नहीं होने के कारण मछलियों का आकार विकसित नहीं हो पाता। स्थानीय लोगों ने बताया कि तालाब की सफाई के लिए प्रतिवर्ष गांव के प्रत्येक परिवार से चंदा लिया जाता है। लेकिन तालाब का आकार इतना बड़ा है कि सफाई व्यवस्था भी आधी-अधूरी ही हो पाती है।

-----

Explanation:

Markme as BRAINLIEST

Similar questions