जब आपके आसपास के अन्य लोग शिकायत करना शुरू करते हैं, तो नकारात्मक बातचीत में कूदने और शामिल होने का एक अच्छा विकल्प क्या है? वे कैसे प्रतिक्रिया देंगे? क्या आप उनकी प्रतिक्रिया से डरते हैं?
Answers
Answered by
1
Explanation:
1. अन्य लोग के बातचीत में कूदना अथवा शामिल होने का एक मात्र विकल्प है किसी एक दल के लोगो के बातो में अपनी सहमति जताना।
2. आप जिस दल की सहमति में होंगे वो आपकी बातो से अत्यन्त खुश होंगे किन्तु आप जिस दल के विपरीत बोल रहे है वो आपकी बातों से आहत भी हो सकते है और उनकी प्रतिक्रिया भी उसी प्रकार होगी।
3. हालांकि एक मनुष्य दूसरे मनुष्य की प्रतिक्रिया से डरता नही है किंतु अगर वो आपकी बातों से आहत होते है तो आपको डरना चाहिए क्योंकि एक आहत व्यक्ति कुछ भी करने के लिए सज्ज रहता है।
Similar questions