जब ऐलुमिनियम (III) क्लोराइड एवं पोटैशियम क्लोराइड को अलग-अलग (i) सामान्य जल, (ii) अम्लीय जल एवं (iii) क्षारीय जल से अभिकृत कराया जाएगा, तो आप किन-किन विभिन्न उत्पादों की आशा करेंगे? जहाँ आवश्यक हो, वहाँ रासायनिक समीकरण दीजिए।
Answers
जब ऐलुमिनियम (III) क्लोराइड एवं पोटैशियम क्लोराइड को अलग-अलग (i) सामान्य जल, (ii) अम्लीय जल एवं (iii) क्षारीय जल से अभिकृत कराया जाएगा, तो जो जो विभिन्न उत्पादों की आशा किया जा सकता है वो और जहाँ आवश्यक हो, वहाँ रासायनिक समीकरण दीया गया है –
• पोटैशियम क्लोराइड साधारण जल में अपने संघटक आयन में बिघटित हो जाता है और इस अभिक्रिया में जल-अपघटन नही होता है।
KCl(s) -------- साधारण जल -----> K+(aq) + Cl –(aq)
पोटैशियम क्लोराइड प्रबल क्षार और अम्ल से बना लबन है और जल में इसका बिलयन उदासीन होता है, इसीलिए पोटैशियम क्लोराइड क्षारीय और अम्लीय जल में कोई अभिक्रिया प्रदर्शित नही करता है।
• ऐलुमिनियम (III) क्लोराइड सामान्य जल में जल-अपघटित होता है और अम्लीय बिलयन देता है।
AlCl3 + 3H2O <--------- साधारण जल -------> Al(OH)3 + 3H+ + 3Cl-
ऐलुमिनियम (III) क्लोराइड दुर्बल क्षार और प्रबल अम्ल से बना एक लबन है। अम्लीय जल में हाइड्रोजन आयन Al(OH)3 से अभिक्रिया करके Al3+ आयन और H2O बनाता है।
AlCl3 -------- अम्लीय जल -----> Al3+ + 3Cl-
Al(OH)3 +OH - ----क्षारीय जल--> AlO2- (मेटा-एलुमिनेट आयन) +2H2O