जब अतिथि 4 दिन तक नहीं गया तो लेखक के व्यवहार में क्या-क्या परिवर्तन आए
Answers
जब अतिथि 4 दिन तक नहीं गया तो लेखक के व्यवहार में क्या-क्या परिवर्तन आए
यह प्रश्न तुम कब जाओगे अतिथि पाठ से लिया है|
जब अतिथि चार दिन तक नहीं गया तो लेखक के व्यवहार में बहुत से परिवर्तन आए| लेखन का व्यवहार बदलने लगा| उसने अतिथि के साथ हंसना बोलना बंद कर दिया। लेखक ने उपन्यास पढ़ना शुरू कर दिया जिससे उसे अतिथि के साथ बातचीत न करनी पड़े। लेखक उन्हें खाने में खिचड़ी देना शुरू कर दिया| लेखक अतिथि को 'गेट आउट' तक कहने के लिए भी तैयार हो गया। लेखक मन ही मन उन्हें गलियां देने लग गए| उन्हें अंदर-अंदर ही बहुत गुस्सा आता था| अतिथि के प्रति उनका सम्मान और प्यार खत्म होने लगा| अब लेखक की वह और मेहमाननवाज़ी नहीं करना चाहते थे|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/13452756
Hindi class9 sparsh chapter 4 short summary