Hindi, asked by zayanalitabish, 9 months ago

जब अतिथि चार दिन तक नहीं गया तो लेखक के व्यवहार में क्या- क्या परिवर्तन आया ?

Answers

Answered by kanishksingh1004
37

Explanation:

जब अतिथि चार दिन के बाद भी घर से नहीं टला तो लेखक़ के व्यवहार में निम्नलिखित परिवर्तन आए

…उसने अतिथि के साथ मुसकराकर बात करना छोड़ दिया।

…मुसकान फीकी हो गई। बातचीत भी बंद हो गई।

…शानदार भोजन की बजाय खिचड़ी बनवाना शुरू कर दी।

…वह अतिथि को ‘गेट आउट’ तक कहने को तैयार हो गया। उसके मन में प्रेमपूर्ण भावनाओं की जगह गालियाँ आने लगीं।

Answered by ashtekarnusrat198672
35

उत्तर ➡

जब अतिथि चार दिन तक नहीं गया तो लेखक ने उसके साथ मुस्कुराकर बात करना छोड़ दिया, बातचीत के विषय समाप्त हो गए। सौहार्द व्यवहार अब बोरियत में बदल गया। लंच डिनर अब खिचड़ी पर आ गए। इसके बाद लेखक उपवास तक जाने की तैयारी करने लगा। लेखक अतिथि को 'गेट आउट' तक कहने के लिए भी तैयार हो गया।..

please mark as brainlisit

Similar questions