Hindi, asked by martinthegamer360, 8 months ago

जब अथिति चार दिन तक नहीं गया तो लेखक के व्यवहार में क्या क्या परिवर्तन आए?

Answers

Answered by gaurikashekar
157

जब अतिथि चार दिन तक नहीं गया तो लेखक के व्यवहार में कई बदलाव आए। अब उसने अतिथि से बातचीत करना लगभग बंद कर दिया। उसकी पत्नी ने अच्छे खाने की जगह खिचड़ी परोसना शुरु कर दिया। दोनों पति पत्नी मन ही मन खिन्न हो रहे थे और भगवान से उस अतिथि के जाने की दुआ माँग रहे थे।

MARK ME AS BRAINLIEST PLEASE

Answered by shweta5253
44

अतिथी के चार दिनो तक भी न जाने की वजाह से लेखक के व्यवहार मे बहुत बडा अंतर आ गया.हंसी मजाक से शुरू हुई बातचीत धीरे-धीरे दूरी और खामोशी में बदलने लगी, अच्छी भोजन सी खिचकी पर आ गये.लेखक मन नहीं मन चींटी को खोजने लगा मन में जो प्रेम के भाव थे उन्होंने अब गलियों का रूप ले लिया था और लेखक अतिथि को गेट आउट तक रहने को तैयार हो गया....

hope it will help uu....

thanku!!!!

Similar questions