"जब बादल गरजते हैं तब बारिश होती है " कथन में सर्वनाम है -
Answer this question i will mark you as a brainlist
Answers
Answer:
बादल गरजते हैं तो लगता है मानसून आ गया और इनकी गर्जना एक भय पैदा करती है दिल में। बादलों के फटने की घटना क्यूलोनिक्स के तहत होती है। मैदानी क्षेत्र की अपेक्षा पहाड़ में ये तेज आवाज के साथ गरजते हैं और ऐसा ईको इफेक्ट की वजह से होता है। बरसने से पहले बादल पानी से भरी एक ठोस वस्तु के रूप में होते हैं जो भयानक अंधड़ की भांति एकाएक फट जाते हैं। मौसम विज्ञान के अनुसार सर्द-गर्म हवाओं के विपरीत दिशा में टकराना बादल के फटने का मुख्य कारण हैं। आर्य भट्ट विज्ञानप्रेक्षण शोध संस्थान के एटमोस्फेरिक साइंटिस्ट डा. मनीष नाजा बताते हैं कि पहाड़ी क्षेत्रों में जब तापमान में 100 प्रतिशत से अधिक आर्दता होने लगती है तो बारिश शुरू हो जाती है। तीव्र गति में बारिश होने से बादलों में गर्जन शुरू होने लगती है। उनके अनुसार इको इफेक्ट की वजह से मैदानी की अपेक्षा पहाड़ी क्षेत्र में गरजने वाले बादल अधिक ध्वनि पैदा करते हैं।