Jab bhola ram ne pump lagaya class 8 solution of abhyas sagar
Answers
Answer:
जब भोलाराम ने पंप लगाया कहानी का संक्षेप
Explanation:
भोलाराम एक गरीब किसान था। उसे खेतों में सिंचाई के लिए पंप लगवाना था।मगर वो ईमानदार से सरकारी काम करना चाहता था।
वो जिस भी सरकारी दफ्तर में जाता था वहां उससे कोई न कोई भ्रष्ट सरकारी अफ़सर ही मिलता जो उससे रिश्वत मांगता।
भोलाराम ने पंप लगेवाया एक व्यंगात्मक कहानी है जिसमें व्यंग के साथ ही समाज मैं व्याप्त भ्रष्टाचार को दर्शाती है।
सरकारी अफ़सर इतने लालची होते हैं कि वो किसी गरीब किसान से भी रिश्वत मांग लेते हैं।वो ये भी नही सोचते कि गरीब किसान कहां से पैसे लाएगा
Hello Dear Users
Thanks for your amazing Question .
जब भोलाराम ने पंप लगवाया । यह कहानी कक्षा 8 से ली गई है । यह एक व्यंग्यात्मक कहानी है । जिसका आशय है इस देश के भ्रष्टाचारियों को दरसाना कि वे कितने भ्रष्ट हो चुके हैं ।
भोलाराम एक गरीब किसान था । वह खेती से ही अपना घर चलाता और अपना पेट भरता । उसके खेत में पानी के लिए उसे पंप लगवाने का जरूरत पड़ा । लेकिन वह एक गरीब और ईमानदार किसान था।
उसके पास इतने पैसे नहीं थे कि उससे पंप लगवाया जाए । इसलिए उसने सरकार की मदद लेना चाहा । वह जिस भी कार्यालय में जाता वहां घूस लेने वाले अक्सर मिलते । वह उनसे रिश्वत मांगता । लेकिन भोलाराम एक इमानदार और गरीब किसान था । वह रिश्वत नहीं दे सकता था । सभी कार्यालय में भ्रष्ट अफसर थे। वह काम का पैसा अफसरों से नहीं ले सका ।
इस कहानी का मूल आशय है इस देश के भ्रष्टाचारियों को सामने लाना । भोलाराम के जैसे गरीब किसान रोज पैसे की तंगी और कर्जों से आत्महत्या कर रहे हैं ।
__________________
आशा करता हूं यह उत्तर आपकी मदद करेगा ।
धन्यवाद