Hindi, asked by NEELESHCHOPRA, 8 months ago

jab cinema ne bolna seekha class 8
q1 film alam ara ki kya visheshtaye thi?
q2 film kab aur kaha pradarshit hui thi ?
q3 nirdeshak ko yeh film banane ji prerna kaha se mili?

Answers

Answered by dheerajvarfa2
3

Answer:

phele bolne wali movie thi vo

Answered by shishir303
8

जब सिनेमा ने बोलना सीखा। (कक्षा - 8)

O   फिल्म आलमआरा की क्या विशेषता थी ?

► फिल्म ‘आलमआरा’ भारत की पहली बोलती फिल्म थी। उससे पहले भारत में केवल मूक फिल्में ही बनती थीं।

O  फिल्म कब और कहां प्रदर्शित हुई थी?

► यह आलम आरा 14 मार्च 1931 को मुंबई के ‘मैजिस्टिक’ सिनेमा में प्रदर्शित हुई थी।

O निर्देशक को यह फिल्म बनाने की प्रेरणा कहाँ से मिली?

► निर्देशक आर्देशिर ईरानी को यह फिल्म बनाने की प्रेरणा 1929 में हॉलीवुड की एक बोलती फिल्म ‘शो बोट’ को देखकर मिली। उसके बाद उन्होंने पारसी रंगमंच के एक लोकप्रिय नाटक को आधार बनाकर फिल्म की पटकथा बनाई और इस फिल्म का निर्माण किया।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions