जब एक उपभोक्ता अपने घर पर बैठे इंटरनेट के माध्यम से विभिन्न वस्तुओं की खरीदारी करता है तो उसे ऑनलाइन
खरीदारी कहा जाता है । इस तरह की खरीदारी आज अत्यंत लोकप्रिय हो गयी है। दुकानों , शोरूमों आदि के खुलने व बंद
होने का समय होता है किन्तु ऑनलाइन खरीदारी का कोई विशेष समय नहीं है । आप जब चाहें इंटरनेट के माध्यम से
खरीदारी कर सकते हैं। आप फर्नीचर , किताबें, सौन्दर्य प्रसाधन, वस्त्र , खिलौने , जूते. इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि
कुछ भी ऑनलाइन खरीद सकते हैं । यद्यपि यह बहुत ही सुविधाजनक और लाभदायक है तथापि इसमें कई जोखिम भी
समाविष्ट हैं। अत: ऑनलाइन खरीदारी करते समय सावधानी बरतनी चाहिए । सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि
जिस वेबसाइट से आप खरोदारी करने जा रहे वह वास्तविक है अथवा नहीं । अलग - अलग साइट्स पर उपलब्ध
विभिन्न वस्तुओं को कीमतों का तुलनात्मक अध्ययन करके ही खरीदारी करें । विक्री के नियम एवं शर्तों को भी अच्छी
तरह परख लेना चाहिए। लेन देन पूरा करने के बाद उसका प्रिंट लेना समझदारी होगी। यदि आप क्रेडिट कार्ड के
माध्यम से भुगतान करते हैं तो भुगतान के बाद तुरंत जांच लें कि आपने जो कीमत चुकाई है वह सही है या
नहीं। यदि आप उसमें कोई भी परिवर्तन पाते है तो तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों से सम्पर्क स्थापित करके जाने
सृश्चित करें। वैसे इसी साइट्स को प्राथमिकता दी जानी चाहिए जिसमें आर्डर की गई वस्तु की शप्ति होने पर नकद
भुगतान करने की सुविधा हो एवं खरीदी गई वस्तु नापसंद होने पर वापस करने का प्रावधान हो।समय लिखें और का शब्द अर्थ बताएं क्षमा लिखें
Attachments:
Answers
Answered by
0
Answer:
mujhe map kar dijiye hi arth hota hai
Similar questions
Environmental Sciences,
3 months ago
Business Studies,
3 months ago
Economy,
7 months ago
English,
11 months ago
Math,
11 months ago
Math,
11 months ago