Hindi, asked by sushilapardiwala, 1 month ago

जब गिल्लू लेखिका के सिरहाने से हटता तो लेखिका को कैसा लगता था?
I लेखिका को ऐसा लगता था जैसे कोई अपना चला गया हो
II. लेखिका को बुरा लगता था
III. लेखिका को अच्छा लगता था
IV. जैसे उसकी कोई सेविका उससे दूर चली गई हो​

Answers

Answered by krishhhhnna
2

लेखिका की अस्वस्थता में वह तकिए पर सिरहाने बैठकर अपने नन्हे-नन्हे पंजों से लेखिका के सिर और बालों को इतने धीरे-धीरे सहलाता रहता कि जब वह लेखिका के सिरहाने से हटता तो लेखिका को ऐसा लगता जैसे उसकी कोई सेविका उससे दूर चली गई हो। गर्मियों में जब मैं दोपहर में काम करती रहती तो गिल्लू न बाहर जाता न अपने झूले में बैठता।

Answer by @Krishhhhnna

Similar questions