जब घर की घंटी बजी थी तब कितने बजे थे
Answers
Answer:
I think 12
Explanation:
please mark me as brainliest
please follow me
please thanks for my answer
टन-टन-टन...सुनो घंटी बजी स्कूल की, चलो स्कूल तुमको पुकारे, पल पल पल... रोशनी जो मिली स्कूल की, जगमगाओगे तुम बनके तारे...यह गीत प्राथमिक विद्यालय माखन निवाड़ा, शिवराजपुर, कानपुर नगर के प्रधानाध्यापक और उनके स्टाफ ने तैयार किया। करीब दो मिनट के इस वीडियो के माध्यम से अभिभावकों और बच्चों को प्रवेश के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ऑनलाइन क्लास लेने की कोशिश भी यह स्टाफ कर रहा है।
स्कूल के प्रधानाध्यापक बताते हैं कि उन्होंने करीब 2:12 मिनट का वीडियो स्वयं एक सॉफ्टवेयर के माध्यम से तैयार किया है। इसमें स्कूल की सभी गतिविधियों के फोटो भी शामिल हैं। इसके साथ कई तरह के स्लोगन भी जोड़े गए हैं, जैसे अब न करो अज्ञानता की भूल, हर बच्चे को भेजो स्कूल। इसी तरह के कई प्रेरक स्लोगन भी डाले गए हैं। जो भी बच्चे कनेक्ट हो पाए हैं उनकी किसी तरह पढ़ाई करा रहे हैं।