Science, asked by rakeshchouhan6759, 7 months ago

जब हम बोलते हैं तो हमारे शरीर का कौन सा भाग कंपित होता है

Answers

Answered by shishir303
1

जब हम बोलते हैं तो हमारे गले में वाकयंत्र कंपित करता है।

हमारे बोलने से वाकयंत्र में उपस्थित वाक् तंतु कंपन करते हैं, जिससे ध्वनि उत्पन्न होती है, जिसे हमारी आवाज कहा जाता है।

स्पष्टीकरण:

मनुष्यों में कोई भी ध्वनि वाक यंत्र (कंठ) द्वारा उत्पन्न की होती है। मनुष्य के शरीर में वाक यंत्र श्वास नली के ऊपर से पर स्थित होता है। यह वाक यंत्र जिसे कंठ कहा जाता है, इसके आर-पार दो तंतु इस तरह से तने होते हैं कि उनके बीच में वायु के प्रवाह के लिए एक बेहद पतली झिरी सी बनी होती है। जब फेफड़े वायु को बाहर निकालते हैं, ये हवा वाक यंत्र से प्रवाहित होती है और वाक तंतुओं के बीच की झिरी से वायु प्रवाहित होने के कारण दोनों वाक तंतु कंपित होते हैं, जिससे ध्वनि उत्पन्न होती है।

वाक तंतुओं से जो मांसपेशियां जुड़ी होती हैं, वह तंतुओं में तनाव उत्पन्न कर सकती हैं, या उन्हें ढीला कर सकती हैं। जब वक्त वाक तंतु एकदम तने हुए और पतले होते हैं, तो उनसे  उत्पन्न ध्वनि अलग होती है और वाक तंतु ढीले और मोटे होते है तो उनसे उत्पन्न ध्वनि भिन्न होती है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions