जब हमें सामान्य सर्दी-जुकाम होता है या पैर में मोच आ जाती है, तब हमारे परिवार के सदस्यों द्वारा घर पर उपलब्ध
सामग्रियों द्वारा उपचार किया जाता है। ऐसी ही औषधीय सामग्री का विवरण निम्नलिखित सूची अनुसार संकलित कर
रिकार्ड बनाएँ एवं किन्हीं दो सामग्री का चित्र बनाएँ।
Answers
aap ko pta hoga to aap bta do
घरेलू औषधि
Explanation:
जब हमें सामान्य सर्दी है जो काम हो जाता है या फिर पैरों में मोच आ जाती है तो कुछ घरेलू दवाएं होती है जिसका हम उपयोग करते हैं। यह घरेलू दवाएं निम्नलिखित हो सकती है-
हल्दी - हल्दी एकमात्र ऐसा औषधि है जिसका हम उपयोग सब्जी की तरह मसाले की तरह और दवा की तरह करते हैं।
जब कभी पैर में मोच आ जाती है तो हल्दी और तेल समान मात्रा में मिलाकर के साथ में प्याज को मिला करके उसको अच्छी तरह से गर्म करते हैं। इसके बाद थोड़ा गर्म गर्म वही उसे पैर पर रखते हैं। उसके बाद वह पर धीरे-धीरे ठीक होना शुरू हो जाता है
या फिर कभी सर्दी जुकाम होता है तो गर्म हल्दी दूध दूध में मिलाकर के पीते हैं जिससे और सर्दी जुकाम ठीक हो जाता है।
(चित्र 1 देखें)
शहद - शहद भी एक अमृत के जैसी दवा है। यह कई रोगों का एकमात्र दवा है। शहद को सर्दी में दूध के साथ या गर्म पानी के साथ प्रयोग करने पर काफी लाभ मिलता है तथा यदि शरीर कहीं पर चोट लग जाए तो वहां पर शहद को लगाने से यह एंटीबायोटिक की तरह कार्य करता है तथा घाव जल्दी सूख जाता है। यदि पैर में मोच आ जाता है। वहां पर इसको लगाने से पैर का मोच ठीक हो जाता है |
(चित्र 2 देखें)