Hindi, asked by kunwarprashantsingh, 4 months ago

जब हरिहर काका को ठाकुरबारी से बंधन मुक्त किया गया तो उन्होंने क्या बताया​

Answers

Answered by bhatiamona
3

जब हरिहर काका को ठाकुरबारी से बंधन मुक्त किया गया तो उन्होंने क्या बताया​

जब हरिहर काका को ठाकुरबारी से बंधन मुक्त करवाया गया तब उनकी हालत बहुत खराब थी | हरिहर काका के हाथ बांधे हुए थे , उनके मुहँ में कपड़ा डाला हुआ था ताकि वह आवाज न लगा पाए | बाहर निकलने के बाद उन्होंने ठाकुरबारी के द्वारा किए गए अत्याचारों के बारे में बताया | उन्हें जबरदस्ती घर से बाहर उठा लिया गया और जबरदस्ती उनसे जमीन के कागजों में अंगूठा लगा रहे थे| हरिहर काका ने देव-स्थान के महंत, पुजारी और साधुओं के सभी गुनाहों को साधु नहीं, डाकू, हत्यारे और कसाई बताया | जो महंत के नाम पर लोगों के साथ बुरा व्यवहार करते है | उन्हें खूब मारा-पीटा है, कि उनकी कोई भी दुर्गति बाकी नहीं छोड़ी है, कि अगर और थोड़ी देर तक पुलिस नहीं आती तो वह उन्हें जान से मार देते।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/14346910

हरिहर काका ' पाठ से आज की युवा पीढ़ी को क्या प्रेरणा लेनी चाहिए ?

Similar questions