Science, asked by PragyaTbia, 1 year ago

जब कोई गतिशील बस अचानक रुकती है। तो आप आगे की ओर झुक जाते हैं और जब विरामावस्था से गतिशील होती है तो पीछे की ओर हो जाते हैं, क्यों?

Answers

Answered by nikitasingh79
150

उत्तर :  

जब कोई गतिशील बस अचानक रुकती है तो हम आगे की ओर झुक जाते हैं और जब विरामावस्था से गतिशील होती है तो पीछे की ओर हो जाते हैं, क्योंकि जब बस गतिशील थी तो उसमें बैठे हम भी गतिशील थे और हमारी गति बस की गति जितनी ही थी । पर अचानक बस के रूकने से हमारे शरीर का निचला भाग जो विराम अवस्था में आ जाता है लेकर शरीर का ऊपरी भाग जड़त्व के कारण गतिशील रहने की कोशिश करता है जिस कारण हम आगे की ओर झुक जाता है।

इसी प्रकार जब हम रुकी हुई बस में बैठे हो अचानक बस चल पड़े तो हमारे पांव तो आगे की और गति करते हैं शरीर जड़त्व के कारण विराम अवस्था में रहने की कोशिश करता है। जिस कारण हम पीछे की ओर हो जाते हैं

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

Answered by nelamdevi910
10

Answer:

have many mistakes in this answer

dhyan se likhna

Similar questions