Hindi, asked by romi261199, 2 months ago

जब कोई वर्ग वंशानुगत होता है, तो
उसे कहा जाता है।
(A)
जाति​

Answers

Answered by shishir303
0

जब कोई वर्ग वंशानुगत होता है, तो  उसे कहा जाता है...

➲ जाति

✎... जाति के संबंध में अलग-अलग विद्वानों ने अलग-अलग राय दी हैं। एक पश्चिमी विद्वान ‘कोले’ के अनुसार जब कोई वर्ग वंशानुगत होता है, तो उसे जाति कहा जाता है। जाति से संदर्भ उस समुदाय से होता है जो वर्ण व्यवसाय और कार्य के आधार पर एक निश्चित पहचान में सीमित हो जाती है।

जाति एक ऐसा समुदाय होता है जो अपने परंपरा. रीति-रिवाज. संस्कृति आदि संरक्षित करके रखता है। जाति वंशानुगत होती है अर्थात यह पीढ़ी दर पीढ़ी एक ही पहचान को कायम रखती है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions