Hindi, asked by sangamtanwarrajput, 2 days ago

जब किसी ने अचानक आपका मन दुखी कर दिया है इस पर आधारित लघु कथा लिखिए​

Answers

Answered by waheedha2010
1

Answer:

मुझे लगता है कि यह आपका व्याकरण है हम आपके पाठ के बारे में कैसे जान सकते हैं यह पाठ आधारित प्रश्न है, यह बताने के लिए क्षमा करें हम नहीं जानते इसलिए अपने दोस्तों या परिवार से पूछें

Answered by ayushkumarroutray
1

Answer:

╔┓┏╦━━╦┓╔┓╔━━╗╔╗ ║┗┛║┗━╣┃║┃║╯╰║║║ ║┏┓║┏━╣┗╣┗╣╰╯║╠╣ ╚┛┗╩━━╩━╩━╩━━╝╚╝

\huge\color{red}\boxed{\colorbox{aqua}{Âηsωєя࿐꧂ }}\downarrow

Explanation:

एक मशहूर चित्रकार था उसने बहुत सुंदर पेटिंग बनाई और उसे नगर के बीचोंबीच लटका दिया और उस पर नीचे लिख दिया कि जिस किसी को भी इसमें कमियां नजर आये वो उस जगह पर निशान लगा दे उसने शाम को जब देखा तो बहुत दुखी हुआ क्योंकि उसकी पूरी तस्वीर पर निशान लगे हुए थे और वह पूरी खराब हो चुकी थी उसे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था कि अब वो क्या करे।

इसी दुखी मन वाली स्थिति में वो बैठा था कि उसका एक मित्र उसके पास आया तो उसने उस से दुखी होने कारण पूछा तो चित्रकार ने उससे अपनी समस्या कही। इस पर मित्र ने उसे कहा कल एक दूसरी तस्वीर बनाना और उसे भी शहर के बीचोंबीच लटका देना और नीचे लिख देना कि इस तस्वीर में जिस किसी को भी कोई कमी नजर आये तो उसे ठीक कर दें। चित्रकार ने अगले दिन यही किया। शाम को जब उसने तस्वीर देखो तो बड़ा हैरान हुआ हुआ क्योंकि किसी ने तस्वीर के कुछ भी नहीं किया। वह संसार की नीति समझ गया कि किसी की कमियां निकालना आसान होता है बड़ी आसानी से लोग किसी की बुराई और निंदा करते है लेकिन उस कमी को दूर करना उतना ही मुश्किल होता है।

please mark me as BRAINLIEST

Similar questions