जब किसी पारदर्शी माध्यम में बाहर की ओर उभरे दो गोली प्रश्न होते हैं तो उसे कहते हैं
Answers
▬ जब किसी पारदर्शी माध्यम में बाहर की ओर उभरे दो गोलीय पृष्ठ होते हैं तो उसे क्या कहते हैं?
► जब किसी पारदर्शी माध्यय में बाहर को ओर दो उभरे गोलीय पृष्ठ होते हैं, तो ऐसे पारदर्शी माध्यम को उत्तल दर्पण कहा जाता है। उत्तल दर्पण उस तरह का पारदर्शी माध्यम होता है, जिसके दोनों बाहरी गोलीय पृष्ठ का उभार बाहर की ओर होता है। इस तरह के दर्पण को अभिसारी दर्पण भी कहा जाता है, क्योंकि यह दर्पण अपने माध्यम से गुजरने वाली प्रकाश की किरणों को अभिसारित कर देता है।
उत्तल दर्पण का प्रयोग सामान्यतः छवियों को छोटा करके देखने में प्रयुक्त होता है। इनका प्रयोग वाहनों में किया जाता है या वाहनों के साइड मिरर के रूप में किया जाता है। इनका उपयोग टेलीस्कोप में भी होता है तथा स्ट्रीट लाइट के रिफ्लेक्टर में भी उत्तल दर्पण का प्रयोग किया जाता है।
उत्तल दर्पण की वक्रता बाहर की ओर होती है, अर्थात ये बाहर की ओर वक्रित होते हैं, इसलिये इनका दृष्टि क्षेत्र अधिक व्यापक होता है और यह अधिक व्यापक दृष्टि क्षेत्र को समेट लेते हैं, जिससे छोटे से दर्पण में अधिक दृश्य क्षेत्र दिखाई पड़ता है। इसी कारण वाहनों में इनका उपयोग वाहन के अंदर वाहन के अंदर के पूरे हिस्से को देखने में और साइड मिरर के रूप में ज्यादा से ज्यादा पिछले हिस्से को देखने में किया जाता है।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼