Hindi, asked by Sahibdeep2458, 1 year ago

जब किसी वस्तु आवेशित किया जाता है तो उसका र्दव्यमान

Answers

Answered by pantmohit77
9

जब किसी वस्तु को आवेशित किया जाता है तो उसका द्रव्यमान बढ़ जाता है , या फिर घट जाता है । असल मे आवेश दो प्रकार के होते है , धनावेश और ऋणावेश । जब वस्तु में इलेक्ट्रान की संख्या बढ़ाई जाती है तो वह ऋणावेशित हो जाती है , और जब वस्तु से इलेक्ट्रान की संख्या घटाई जाती है तो वह धनावेशित हो जाता है । चूँकि इलेक्ट्रान में भी भर होता है , भले ही वह नगण्य हो । इसीलिए वस्तु का आवेशित होने का तात्पर्य है द्रव्यमान में वृद्धि या फिर कमी ।


jiyaandaanchal: thanks dear for this answer
Answered by r5134497
4

जब किसी वस्तु आवेशित किया जाता है तो उसका र्दव्यमान-

स्पष्टीकरण:

  • चूँकि हम जानते हैं कि शरीर का चार्ज होना इलेक्ट्रॉनों के स्थानांतरण पर निर्भर करता है। इसलिए, यदि कोई शरीर ऋणात्मक रूप से आवेशित हो जाता है, तो यह इलेक्ट्रॉनों को प्राप्त करेगा जो कि इसका द्रव्यमान बढ़ेगा और यदि कोई निकाय सकारात्मक रूप से आवेशित हो जाता है तो यह इलेक्ट्रॉनों को खो देता है इसलिए इसका द्रव्यमान घट जाएगा।
  • इसलिए, यदि कोई शरीर ऋणात्मक रूप से आवेशित हो जाता है, तो यह इलेक्ट्रॉनों को प्राप्त करेगा जो कि इसका द्रव्यमान बढ़ेगा और यदि कोई निकाय सकारात्मक रूप से आवेशित हो जाता है तो यह इलेक्ट्रॉनों को खो देता है इसलिए इसका द्रव्यमान घट जाएगा।
Similar questions