Science, asked by saniachugh, 9 days ago

जब लैड नाइट्रेट क्रिस्टलों को शुष्क परखनली में गर्म किया जाता है, तो निर्गत है.
प्रश्न-8
वाली भूरे रंग की गैस का नाम लिखो।​

Answers

Answered by salmanahmed286
2

CARBONDIAOXCIDE NITROGEN OXCIDE

Answered by abhi178
4

जब लेड नाइट्रेट क्रिस्टल को गर्म किया जाता है तो भूरे रंग का गैस निर्गत होता है । हमें उस भूरे रंग के गैस का नाम बताना है ।

उत्तर : जब लेड नाइट्रेट के क्रिस्टल को टेस्ट ट्यूब में गर्म किया जाता है तो लेड नाइट्रेट विखण्डित होकर लेड ऑक्साइड , नाइट्रोजन डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन गैस बनता है ।

समीकरण इस प्रकार हैं,

2Pb(NO₃)₂ ⇒2PbO + 4NO₂(↑) + O₂(↑)

NO₂, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड एक भूरा रंग का गैस है

अतः NO₂ के निर्गत होने से भरा रंग का गैस प्राप्त होता है ।

ऐसे ही सवाल भी पढ़ें: जब लोहे की कील को कॉपर सल्फेट के विलयन में डुबोया जाता है तो विलयन का रंग क्यों बदल जाता है?

https://brainly.in/question/7933238

क्रियाकलाप 1.7 में एक परखनली में एकत्रित गैस की मात्रा दूसरी से दोगुनी क्यों है? उस गैस का नाम बताइए।

https://brainly.in/question/7933237

Similar questions