Chemistry, asked by Nolansia2370, 11 months ago

जब लोहे की कील को कॉपर सल्फेट के विलयन में 15 मिनट के लिए डुबोया जाता है तो लोहे की कील और कॉपर सल्फेट के विलयन के रंग में क्या परिवर्तन होता है ?

Answers

Answered by Anonymous
28

Answer:

जब लोहे की कील को नीले रंग के कॉपर सल्फेट (CuSO4) के विलयन में डुबोया जाता है तो विलयन का नीला रंग हल्का (मलिन) हो जाता है। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि Fe, Cu से अधिक अभिक्रियाशील होता है, जो कॉपर का विस्थापन कर देता है और आयरन सल्फेट एवं कॉपर धातु बनाता है। यह अभिक्रिया निम्न प्रकार से होती

Fe(s)+CuSO4 (aq) → FeSO4 (aq) + Cu(s)

(नीला) (हल्का हरा)

Answered by lalitkumar30329
5

Explanation:

जब लोहे की कील को कॉपर सल्फेट के विलयन में डुबोया जाता है तो विलयन का रंग नीला नीले से बदलकर हरा हो जाता है क्योंकि लोहा कॉपर की अपेक्षा अधिक सक्रिय धातु है या कॉपर सल्फेट के गुलगुले में से कॉपर को स्थापित करने की क्षमता रखता है तथा आयरन सल्फेट बिलियन बनाता है

Similar questions