Social Sciences, asked by abhishekkumar27, 1 year ago

जब लोकतंत्र को सैनिक शासन द्वारा उखाड़ फेंका जाता है तब लोगो की कौन - सी स्वातंत्र्य chhin ली जाती है?

Answers

Answered by god65
16
firstly right to vote
Answered by Priatouri
11

मताधिकार |

Explanation:

  • लोकतांत्रिक शासन में सभी निर्णय कानून और नियम अनुसार लिए जाते हैं।
  • लोकतंत्र में नागरिकों के प्रति सरकार की पारदर्शिता होती है और नागरिकों को यह जानने का अधिकार है कि किसी भी निर्णय में कानून या नियम का पालन हुआ है या नहीं।
  • यदि कहीं भी नागरिकों को ऐसा लगता है कि सरकार ने नियम और कानून द्वारा कार्य नहीं किया है तो नागरिकों को विरोध करने का भी अधिकार है ।
  • लेकिन जब सैनिक लोकतंत्र उखाड़ फेंक देते है तो सबसे पहले लोगो से उनकी आजादी और मताधिकार छीन लिया जाता है|

और अधिक जानें:

लोकतंत्र क्या है इसके मुख्य विशेषता लिखे

brainly.in/question/4967696

Similar questions