Math, asked by hardev67, 10 months ago

जब मैं बहुत छोटी थी तब माँ ने हम तीनों बहनों के लिए एक बॉक्स में टॉफियां रखी थी और
कहा कि हम तीनों बराबर बाँट ले मैं (दीपा) घर पर सबसे पहले पहुंची और मैंने अपना हिस्सा
लिया और बाकी के दो हिस्से छोड़ दिए , मेरी बड़ी बहन पिया घर पहुंची उसने सोचा कि वह
सबसे पहले घर पहुंची है उसने अपना हिस्सा लिया और बाकी दो बराबर हिस्से छोड़ दिए। अंत
में तीसरी बहन जया घर पहुँची और उसने भी सोचा कि वह सबसे पहले पहुँची है और, उसने
अपना हिस्सा लिया और टॉफियां छोड़ दी जब हम तीनो बहने शाम को मिली तो पता
चला कि क्या हुआ था और माँ ने बची हुई 8 टॉफियां हम में बाँट दी कि हम तीनों को समान
टॉफी मिले।
चर्चा के प्रश्न -
1. माँ ने 8 टॉफियां किस प्रकार बॉटी? दीपा, सिया और जया को कितनी-कितनी मिली?
2. माँ अपनी तीनों बच्चियों से कैसा व्यवहार करती थी?
3. सारी बात का पता चलने पर जया को कैसा महसूस हुआ होगा?​

Answers

Answered by kashyappriya160
11

Step-by-step explanation:

how did jaya feel when she realised what had happened

Answered by priya65528
24

ANSWER

1. माँ ने आठ टॉफियाँ दो हिस्से में बाटी क्योंकि दीपा ने पहले ही 9 टॉफियाँ ले ली थी. माँ ने सिया को 3 और जया को 5 टॉफियाँ दी. इस प्रकार से दीपा, सिया और जया को 9-9 टॉफियाँ मिली.

2. माँ अपनी तीनों बच्चियों से समानता व प्यार भरा व्यवहार करती थी.

3.सारी बात का पता चलने पर जया को महसूस हुआ दीपा और सिया ने पहले ही टॉफियाँ ले ली थी परंतु जया ने फिर भी अपनी बहनों के हिस्से की टॉफियाँ छोड़ दी थी लेकिन जया को दोनों बहनों से कम टॉफियाँ मिली थी.शाम को माँ ने 8 टॉफियों को बराबर हिस्से में बांटकर जया का हिस्सा भी समान कर दिया.

EXPLANATION

Ram Ram ji..

Hope it's help you.

Similar questions