Hindi, asked by notso9328, 9 months ago

जब मैं बहुत छोटी थी तब माँ ने हम तीनों बहनों के लिए एक बॉक्स में टॉफियां रखी थी औरकहा कि हम तीनों बराबर बाँट ले मैं (दीपा) घर पर सबसे पहले पहुंची और मैंने अपना हिस्सालिया और बाकी के दो हिस्से छोड़ दिए , मेरी बड़ी बहन पिया घर पहुंची उसने सोचा कि वहसबसे पहले घर पहुंची है उसने अपना हिस्सा लिया और बाकी दो बराबर हिस्से छोड़ दिए। अंतमें तीसरी बहन जया घर पहुँची और उसने भी सोचा कि वह सबसे पहले पहुँची है और, उसनेअपना हिस्सा लिया और टॉफियां छोड़ दी जब हम तीनो बहने शाम को मिली तो पताचला कि क्या हुआ था और माँ ने बची हुई 8 टॉफियां हम में बाँट दी कि हम तीनों को समानटॉफी मिले।चर्चा के प्रश्न -1. माँ ने 8 टॉफियां किस प्रकार बॉटी? दीपा, सिया और जया को कितनी-कितनी मिली?2. माँ अपनी तीनों बच्चियों से कैसा व्यवहार करती थी?3. सारी बात का पता चलने पर जया को कैसा महसूस हुआ होगा?​

Answers

Answered by nikitajoshi8904617
4

Answer:

  1. मां ने आठ टॉफियां तीनों बहनों में बराबर बॉटी।दीपा सिया और दया को बची हुई आठ टॉफियो में से 2-2 बाटी और बची हुई दो टोपियां को भी तीन हिस्सों में बांटा।
  2. मां अपने बच्चों से बहुत प्रेम करती थी। मैं तीनों बहनों को बराबर का प्रेम करती थी और बहुत इसने भी करती थी।
  3. जया को सारी बात पता चलने पर बहुत अच्छा महसूस हुआ होगा क्योंकि उसे ऐसा नहीं लगा होगा कि उसकी बहन ने उसे सबसे छोटी समझती हैं मैं उसको बराबर को समझते हैं इसलिए उन्होंने उसे बराबर का हिसाब दिया

Similar questions