Hindi, asked by aaravbhalla0602, 7 months ago

जब मैंने एक घायल बिल्ली की मदद करी पर एक dairy

Answers

Answered by islamjaha949
0

Explanation:

अपने आस-पास कई लोगों को बिल्लियों को पालते हुए ज़रूर देखा होगा. आपको जानकर हैरानी होगी कि आपकी पालतू-प्यारी बिल्ली आपके दिमाग़ को नियंत्रित कर सकती है.

आपको यकीन नहीं हो रहा है ना, लेकिन वैज्ञानिक इसकी सत्यता को परख चुके हैं.

पहले बात बिल्ली के पालतू होने की. मनुष्यों ने करीब 12 हज़ार साल पहले बिल्ली को पालतू बनाया. मौजूदा समय में दुनिया भर में करीब 60 करोड़ बिल्लियां पालतू हैं. यानी हर 12 आदमी पर एक बिल्ली पालतू है.

वैसे इन तीन अहम वजहों को जानने के बाद आपको पता चलेगा कि बिल्ली किस तरह से हमारे दिमाग को नियंत्रित करती है.

1. बिल्ली को आपकी परवाह नहीं

आप भले बिल्ली की परवाह करते हों लेकिन बिल्ली आपकी परवाह नहीं करती. टोक्यो यूनिवर्सिटी के एक अध्ययन के मुताबिक बिल्ली आपकी आवाज़ को पहचानती है.

अध्ययन में शामिल बिल्लियों में आधी अपने मालिक की आवाज़ को सुनकर पीछे मुड़कर देखती हैं और एक तिहाई बिल्लियाँ कान हिलाती हैं. ये दर्शाता है कि उसने आपकी आवाज़ सुन ली है.

लेकिन महज 10 फ़ीसदी बिल्लियां ही आपकी आवाज़ सुनकर या तो पूंछ हिलाती हैं या फिर म्याऊं-म्याऊं की आवाज़ निकालती हैं. इन दो संकेतों के जरिए बिल्लियाँ प्रतिक्रिया जताती हैं. यानी आपकी आवाज़ को सुनने के बाद भी ज़रूरी नहीं है कि बिल्ली प्रतिक्रिया जताएगी.

हम ये भी जानते हैं कि जब कोई हम पर ध्यान नहीं देता है तो उसका ध्यान खींचने के लिए हम कहीं ज़्यादा कोशिश करते हैं.

Similar questions