जब मैंने पहली बार ऑनलाइन कक्षा ली.... विषय के बारे में बताते हुए डायरी लेखन कीजिए!
Answers
Answer:
jai Bharat channel is it a lot
उत्तर : दिनांक १२ अक्टू २०२१,
में आज सुबह अपने विज्ञान की किताब पढ़ने के बाद करीब करीब सुबह ९:३० बजे मेने निर्णय लिया की समय सारणी के अनुसार में आज ११ : ०० बजे आज पहिली बार विज्ञान की कक्षा लूंगा। यह वजह से मेंने हमारे सभी विद्यार्थियों को पहिले ९:५० बजे ही सूचित कर दिया। तो क्लास लेने के थी इस वजह से मेंने सभी विद्यार्थियों को बता दिया था की सब गूगल मीट नामक एप्लीकेशन गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर ले।
१०:५० बजे मेने अपने विद्यार्थियों को कक्षा की लिंक भेजी। धीरे धीरे एक एक विद्यार्थी ऑनलाइन कक्षा में लिंक द्वारा प्रवेश करें लगे। करीब करीब ११:१२ बजे पूरी कक्षा २५ विद्यार्थियों से पूरी तरह भर गई। अब मुझे समझ नहीं आ रहा था की में कक्षा को कैसे शुरू करू। जब मेने पढ़ना शुरू किया तो विद्यार्थी मुझे फोन द्वारा संपर्क करके बता रहे थे, की मेरी आवाज उन तक पहुंचही नही रही। तब मुझे पता का की मेने माइक को ऑन ही नही किया था। मेने माइक ऑन किया और विद्यार्थियों को पढ़ना शुरू कर दिया। यह ऑनलाइन कक्षा पहली बार थी इसी लिए मुझे और मेरे विद्यार्थियों को बहुत समस्या हुई। कुछ कठिनाइयां होनेके बावजूद, मेने हमारी विज्ञान कक्षा अछेसे पढ़ाके समाप्त की।