Hindi, asked by kushwahsantosh372, 2 months ago

'जब मैं पढ़ता था आत्मकथा के अनुसार व्यायाम और खेल के सम्बन्ध में गांधी जी के क्या विचार थे?​

Answers

Answered by ritupandey7667
4

Answer:

महात्मा गांधी जिस स्कूल में पढ़ते थे, वहां खेल-कूद अनिवार्य था। यदि कोई विद्यार्थी खेल-कूद के समय मैदान में उपस्थित नहीं होता तो उसे जुर्माना देना पड़ता था। गांधी जी को खेल-कूद में अधिक रुचि नहीं थी, फिर भी वे नियमित रूप से खेल-कूद के लिए समय पर मैदान में पहुंच जाते। उन दिनों समय देखने के लिए घड़ियां कम ही होती थीं, लेकिन बापू अंदाज से समय पर पहुंच जाया करते थे। एक दिन गांधीजी अपने पिता की सेवा में लगे हुए थे। उस दिन आसमान में बादल छाए हुए थे, इसलिए समय का अंदाजा नहीं हो पा रहा था।

Answered by RvChaudharY50
0

प्रश्न :- जब मैं पढ़ता था आत्मकथा के अनुसार व्यायाम और खेल के सम्बन्ध में गांधी जी के क्या विचार थे ?

उतर :- 'जब मैं पढ़ता था' आत्मकथा के अनुसार गांधीजी व्यायाम को जरूरी मानते थे । गांधीजी ने पुस्तकों में पढ़ा था कि खुली हवा में घूमना स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है । यह बात उन्हें अच्छी लगी और तभी से उन्होंने सैर करने की आदत डाल ली । वह प्रतिदिन सुबह सैर करने जाते थे और व्यायाम करते थे l

यह भी देखें :-

ऐसे वर्ण जो मुर्दा का आधार पर भरे जाते हैं

https://brainly.in/question/35462842

Similar questions