Computer Science, asked by ameyaalsundekar207, 1 year ago

जब मेरी गणित कमजोर है तो मैं प्रतियोगात्मक प्रोग्रामिंग कैसे सीखूं?

Answers

Answered by GENIUS1223
0

यह तो आपने बस एक धारणा बना रखी है की मेरी गणित कमजोर है, निरंतर अभ्यास करते रहने से तो एक रस्सी से पत्थर पर भी निशान पड़ जाते है |आप निरंतर अभ्यास कीजिये कुछ समय के लिए तभी आपकी गणित से कमजोरी का डर दूर होगा | आपने विषय भी जोड़ा है 'Math 8th class’ ; तो शायद आपकी बेसिक गणित पर पकड़ नहीं है| किसी भी प्रतियोगिता में आपको दशवी कक्षा तक की गणित का सामना तो करना ही पड़ेगा |

अब बात करे अगर प्रोगरामिंग की तो उसके लिए तो आपको थोड़ी बहुत गणित की जानकारी होना बहुत जरूरी है | इसलिए आपकी समस्या का एक ही समाधान है ' निरंतर अभ्यास' |

Similar questions