Hindi, asked by gauravnikki143, 1 year ago

जब मैं रेलवे स्टेशन पहुंचा ट्रेन छूट चुकी थी सरल वाक्य में उचित रूपांतरित​

Answers

Answered by bhatiamona
1

जब मैं रेलवे स्टेशन पहुंचा ट्रेन छूट चुकी थी। सरल वाक्य में उचित रूपांतरित​ कीजिये

जब मैं रेलवे स्टेशन पहुंचा ट्रेन छूट चुकी थी।

सरल वाक्य : मेरे रेलवे स्टेशन पहुँचने से पहले ट्रेन छूट चुकी थी।

व्याख्या :

रचना के आधार पर वाक्य तीन प्रकार के होते हैं...

  • सरल वाक्य
  • संयुक्त वाक्य
  • मिश्र वाक्य

सरल वाक्य एक स्वतंत्र वाक्य होता है, अर्थात इसमें एक ही उद्देश्य और एक विधेय तथा एक ही क्रिया होती है।

जबकि संयुक्त वाक्य में दो या दो से अधिक वाक्य होते हैं, जो एक योजक द्वारा जुड़े रहते हैं।

मिश्र वाक्य में एक मुख्य वाक्य होता है, शेष उपवाक्य होते हैं, जो मुख्य वाक्य के

आश्रित वाक्य कहलाते हैं।"

Similar questions