Hindi, asked by ranjanasurashe133, 4 months ago

जब
मास्टर
जी
अप्पू
से
सवाल
पूछते
हैं
तो
वह
कौन
-
सी
दुनिया
में
खोया
हुआ
था
?
क्या
आपके
साथ
भी
कभी
ऐसा
हुआ
है
कि
आप
किसी
दिन
क्लास
में
रहते
हुए
भी
क्लास
से
गायब
रहे
हों
?
ऐसा
क्यों
हुआ
और
आप
पर
उस
दिन
क्या गुज़री? अपने अनुभव लिखिए।​

Answers

Answered by madansehrawat069
14

Answer:

जब मास्टर जी अप्पू से सवाल पूछते हैं तो वह कंचों की दुनिया में खोया हुआ था। ऐसा हर किसी के साथ होता है। एक बार मैं जब क्लास में था तो पिछली रात देखे हुए सर्कस की दुनिया में खो गया था। मेरी आँखों के आगे तरह तरह के करतब दिखाते शेर, भालू, हाथी, तोते, आदि सजीव हो चुके थे। मेरे पूरे शरीर में रोमांच भरा हुआ था। तभी मास्टर जी ने कोई सवाल पूछा जिसका जवाब मैं नहीं दे पाया। उसके बाद उन्होंने मुझे दस मिनट के लिए मुर्गा बना दिया।

Similar questions