Hindi, asked by rahulchauhan9385, 10 months ago

‘जब मैं था तब हरि नहिं, अब हरि है मैं नांहि।’ इस कथन से कबीर ने क्या भाव व्यक्त किया है?

Answers

Answered by ananya2572
3

Answer:

जब तक मन में अहंकार था तब तक ईश्वर का साक्षात्कार न हुआ, जब अहंकार (अहम) समाप्त हुआ तभी प्रभु मिले | जब ईश्वर का साक्षात्कार हुआ, तब अहंकार स्वत: ही नष्ट हो गया | ईश्वर की सत्ता का बोध तभी हुआ | प्रेम में द्वैत भाव नहीं हो सकता, प्रेम की संकरी (पतली) गली में केवल एक ही समा सकता है - अहम् या परम ! परम की प्राप्ति के लिए अहम् का विसर्जन आवश्यक है |

Similar questions