Hindi, asked by meethimanshu2007, 4 months ago

जब मैं विज्ञान मेले में गया पर 100 शब्दों में अनुछेद​

Answers

Answered by ritanmay2007
2

Answer:

दोस्तों हम सभी जानते है कि हर वर्ष 28 फरवरी को बड़ी धूम धाम से ‘विज्ञान दिवस’ मनाया जाता है. इस अवसर पर कई विज्ञान से सम्बंधित मेलो का आयोजन किया जाता है. इससे जो मुझे अनुभव हुआ वो में आपको प्रस्तुत कर रही हूँ.

हर वर्ष कई स्थानों पर विज्ञान मेले का आयोजन किया जाता है इसे विद्यालय में जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी आयोजित किया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक द्रष्टिकोण विकसित करना है और विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रूचि जाग्रत करना है. इससे विद्यार्थियों में विश्लेषणात्मक सोच बढ़ेगी और आगे आने वाले समय में ये ही बच्चे नए-नए प्रयोगों द्वारा हमारे देश को आगे ले जाएँगे.

इस मेले में कई प्रतियोगताओ का आयोजन किया गया था जैसे विद्यार्थी सेमिनार, शिक्षक सेमीनार, वाद- विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता, प्रादर्श प्रदर्शन आदि. यह विद्यार्थियों की रूचि बढाने का सबसे अच्छा माध्यम हैं. इसमें मेरे कई मित्र बढ़-चढ़ के हिस्सा ले रहे थे.

इसमें कई स्कुलो के प्रबंधक, टीचर भी मौजूद थे. विज्ञान मेले में करीब 1000 दर्शक थे. जिसमे 600 छात्र, 200 टीचर और 200 अन्य लोग होंगे. कई बच्चो ने तो विज्ञान पर मॉडल भी तैयार किये थे जिसको देखने के लिए बच्चे और लोग बहुत उत्साहित हो रहे थे.

कई स्कूलों के बच्चो ने लाइब्ररी की किताबो की मदद से विभिन्न तरह के प्रयोग भी किये थे ताकि अन्य लोग इस विषय पर आसानी से समझ सके. विद्यार्थियों ने कई रोचक विषयों पर पोस्टर भी तैयार किये थे. उनके विज्ञान के टीचर बच्चो को सभी चीजों को व्यवस्थित तरीके से प्रदर्शित करने में मदद भी कर रही थी. मैंने वहां यह जरुर सिखा कि नई चुनौतियों को अपने जीवन में स्वीकार कैसे किया जा सकता है.

Answered by sharvankumar010219
2

दोस्तों हम सभी जानते है कि हर वर्ष 28 फरवरी को बड़ी धूम धाम से ‘विज्ञान दिवस’ मनाया जाता है. इस अवसर पर कई विज्ञान से सम्बंधित मेलो का आयोजन किया जाता है. इससे जो मुझे अनुभव हुआ वो में आपको प्रस्तुत कर रही हूँ.

हर वर्ष कई स्थानों पर विज्ञान मेले का आयोजन किया जाता है इसे विद्यालय में जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी आयोजित किया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक द्रष्टिकोण विकसित करना है और विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रूचि जाग्रत करना है. इससे विद्यार्थियों में विश्लेषणात्मक सोच बढ़ेगी और आगे आने वाले समय में ये ही बच्चे नए-नए प्रयोगों द्वारा हमारे देश को आगे ले जाएँगे.

इस मेले में कई प्रतियोगताओ का आयोजन किया गया था जैसे विद्यार्थी सेमिनार, शिक्षक सेमीनार, वाद- विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता, प्रादर्श प्रदर्शन आदि. यह विद्यार्थियों की रूचि बढाने का सबसे अच्छा माध्यम हैं. इसमें मेरे कई मित्र बढ़-चढ़ के हिस्सा ले रहे थे.

इसमें कई स्कुलो के प्रबंधक, टीचर भी मौजूद थे. विज्ञान मेले में करीब 1000 दर्शक थे. जिसमे 600 छात्र, 200 टीचर और 200 अन्य लोग होंगे. कई बच्चो ने तो विज्ञान पर मॉडल भी तैयार किये थे जिसको देखने के लिए बच्चे और लोग बहुत उत्साहित हो रहे थे.

कई स्कूलों के बच्चो ने लाइब्ररी की किताबो की मदद से विभिन्न तरह के प्रयोग भी किये थे ताकि अन्य लोग इस विषय पर आसानी से समझ सके. विद्यार्थियों ने कई रोचक विषयों पर पोस्टर भी तैयार किये थे. उनके विज्ञान के टीचर बच्चो को सभी चीजों को व्यवस्थित तरीके से प्रदर्शित करने में मदद भी कर रही थी. मैंने वहां यह जरुर सिखा कि नई चुनौतियों को अपने जीवन में स्वीकार कैसे किया जा सकता है.

Sponsored LinksYou May Like

आपके जोड़ोंका दर्द गायब हो जाएगा RS.2200 में।

ayucare enterprise

Moving to Germany to Study Might be Easier Than You Think

Study in Germany | Search Ads

Mom Shocked to Discover This Unexpected Truth About Her Adopted Children

Budgetopedia

Moving to the United Kingdom to Study Might be Easier Than You Think

Study in UK | Search Ads

Play, Win and Enjoy the Life at Full Power!

PariMatch

by Taboola

विज्ञान मेले के अवसर पर हमे खुद चुनने की स्वतंत्रता दी जाती है कि क्या करना है. आप अपने रूचि अनुसार कार्य करने में सामर्थ्य है या नहीं. जब आपको खुद चुनने के अनुमति दी जाती है तो आप उस चुने हुए काम को स्वतंत्र रूप से करने की जिम्मेदारी लेते है या नहीं. ऐसे अवसर जब बच्चों को दिए जाते है तो यह बच्चो को खुद से संघर्ष करने के लिए प्रेरित करता है और यदि बार-बार गलतियाँ भी होती है तो इससे आपको कुछ सिखने को भी मिलता है. सिखने से नए नए विचार आते है और हम आसानी से किसी भी विषय पर अपने सोच-विचार को प्रस्तुत कर सकते है. नई-नई चीजे सिखने को मिलती है.

कई बार सारी चीजों के बारे में हम ऐसे ही मानकर हम कुछ गहरे विश्वास बना लेते हैं, और शायद हम इन चीजों के बारे में कभी सोचते ही नहीं कि ऐसा क्यों होता है ? पर कई बार बहुत सारी बातों को लेकर मन में ये भी सवाल आता है कि हम जो सोच रहे हैं क्या यह बिलकुल ठीक है? या कहीं हम गलत तो नहीं सोच रहे हैं? जब हम ऐसी उलझन में हो पर तब हमें क्या करना चाहिए.

please mark Brainliest answer

Similar questions