Jab mai kakcha mein pratham aaya tha (anuched lekhan) in hindi ...word limit 100 to 200 words no spamirrelevant answers will be reported^_^
Answers
Answer:jabmei kaksha mei pratham aya tab mere......
Explanation:
Answer:
जब मैं कक्षा में प्रथम आया।
परीक्षा परिणाम का दिन लगभग आ रहा था। मैंने इस बार पूरी क्षमता से परीक्षा की तैयारी की थी। मेरा मन बहुत ही विचलित था। हर बार नितीश मुझे बाजी मार ले जाता था। मन को बहुत दुख हुआ था। लेकिन इस बार मेरा मन कह रहा था कि मुझे सफलता अवश्य मिलेगी। और ऐसा ही हुआ, जब परिणाम के दिन मुझे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। अपनी कक्षा अध्यापिका के चेहरे पर मुझे एक अलग खुशी दिखाई दे रही थी। मुझे लग रहा था कि मैं आज आसमान पर हूँ। मुझे सभी अपने - से छोटे दिखाई दे रहे थे। प्रथम आने की खुशी क्या होती है, इसे मैं आज अनुभव कर रहा था। दोस्तों के बीच में मैं अपने - आप को किसी देश का राजा महसूस कर रहा था। मुझे यह बात अब अच्छी तरह से समझ में आ गई थी कि यदि मनुष्य दृढ़ निश्चय कर परिश्रम से लक्ष्य प्राप्त करने का प्रयत्न करे, तो उसे सफलता अवश्य मिलती है।