Hindi, asked by TAJVEERR, 10 months ago

Jab Main rishto Mein I Darar ko bharane ki koshish ki nibhand in hindi​

Answers

Answered by dcharan1150
0

रिश्तों में आई दरार को भरने की कोशिश |

Explanation:

रिशतें एक काँच से बनी बर्तन के तरह ही होते हैं | नाजुक और बहुत ही संवेदनशील | एक छोटी सी भूल और सब बर्बाद | इंसानों के अंदर कई तरह के विकार होते हैं जिसके कारण ही अकसर रिश्तों में दरार पड़ ही जाती हैं |

वैसे गलती करना ही एक इंसान की पहचान हैं, परंतु उस गलती को न सुधारना यह इंसान की सही पहचान नहीं हैं | इसलिए रिश्तों के अंदर भले ही कई प्रकार के दरार आयें परंतु हम सभी लोगों को धैर्य और प्रेम के साथ उन दरारों को भरना चाहिए |

क्योंकि रिशतें ही हैं जिसके आधार पर हम लोग आज इस समाज में जीवित हैं |

Similar questions
Math, 5 months ago